Sunday, January 5, 2025

नोएडा में देश के बड़े नेता के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला तमंचा व चाकू समेत गिरफ्तार

नोएडा। सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल कर देश के संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठी व भड़काऊ टिप्पणी करने वाले एक शख्स को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस, एक चाकू व आपत्तिजनक दस्तावेज (फोटो) व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट गौमतबुद्धनगर के मीडिय सेल ने थाना सेक्टर-39 में एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल होने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। सोशल मीडिया एक्स में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कहीं जा रही थी, जिनसे करोडों भारतीय नागरिकों की आस्था जुडी है, उक्त व्यक्ति ने वीडियो में अलगाववादी और भडकाऊ बातें करके प्रदेश व देश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वीडियो में देश के इस महत्वपूर्ण नेता, जो सीमा पार से जान से मारने की खतरनाक धमकियां मिलने के कारण देश और विदेश में उन्हें विशेष सुरक्षा का दर्जा प्राप्त हैं, उनके खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को उकसाना, खुले में गोश्त खाने जैसी बातें कहकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना। “बिस्मिल्लाह कहकर कुर्बना करूँगा” जैसी धमकी भरी बात करना, यह झूठ फैलाना कि इनके द्वारा सभी मस्जिदों को नष्ट कर दिया है। उक्त बयान और वीडियो साम्प्रदायिक उन्माद भडकाने और समाज में शान्ति और सौहार्द बिगाड़ने वाले को इलैक्ट्रॉनिक संर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आज शेख अताउल पुत्र उसमान गनी निवासी गांव बराल थाना रतुआ जिला मालदा पं. बंगाल हालपता अब्दुल फजल इन्कलैव दिल्ली उम्र करीब 40 वर्ष को सेक्टर-37 बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 

न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक

 

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि उसका परिवार बांग्ला देश बार्डर से कुछ दूरी पर ग्राम बराल जिला मालदा पं बंगाल में रहता है और काफी समय पहले हम परिवार सहित बांग्लादेश से आकर ही यहां मालदा में रहने लगे थे। बाद में मालदा से दिल्ली आकर शाहिन बाग में रहने लगे। मुझे किसी ने बताया कि देश के एक बडे नेता हमारी सभी मस्जिदों को ध्वस्त करा रहे हैं, इसी बात पर मैंने उस नेता के खिलाफ एक वीडियो मीडिया वालों के सामने ऐसा भडकाऊ बयान दे दिया था जिसको मीडिया वालों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!