गाजियाबाद। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के शक्तिखंड दो स्थित डीमॉल में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्काबार पर छापामारी कर पुलिस ने बार मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को तीन हुक्का समेत अन्य प्रतिबंधित सामान भी बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
इंदिरापुरम थाने के एसआई बाबूराम ने टीम के साथ सूचना मिलने पर बुधवार रात छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बार मालिक वैशाली सेक्टर तीन निवासी रोनक सिंह और बार के मैनेजर शक्ति खंड दो निवासी आकाश को गिरफ्तार किया। पुलिस की तरफ से दर्ज हुए मुकदमे में दोनों को नामजद भी किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
इनके अलावा पुलिस ने तीन.चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हुक्काबार अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। बार संचालक कोई एनओसी भी नहीं दिखा पाए थे। अवैध संचालन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी।