पटना। बिहार के वैशाली जिले के रिखर गांव में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की हरकत ने सबको हैरान कर दिया है। स्कूल के हेडमास्टर बच्चों को मिड-डे मील में मिलने वाले अंडे चुराते हुए कैमरे में कैद हो गए। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है, जिसके बाद राज्य शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर में युवक की दबंगई से हत्या, शव को सड़क पर घसीटा, गांव में फैली सनसनी
वीडियो में देखा गया कि प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी बच्चों के लिए रखे गए अंडों को चोरी करके घर ले जा रहे थे। घटना के वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने इसकी जांच शुरू की और पाया कि यह घटना वैशाली जिले के लालगंज ब्लॉक के रिखर गांव स्थित एक मध्य विद्यालय की है।
संभल सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, पिता के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी
विभाग ने प्रधानाध्यापक सुरेश साहनी को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि उनके खिलाफ चोरी का मामला क्यों न दर्ज किया जाए। शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि इस घटना ने विभाग की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाया है और इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।