मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मिले 54 साल पुराने एक खंडहर मंदिर को पुनः जागृत करने के लिए यशवीर महाराज ने 23 दिसंबर को मंदिर में पूजा अर्चना करने का ऐलान किया हुआ है। जिसको लेकर अब जनपद का प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते शनिवार को आलाधिकारियों ने जिस क्षेत्र में मंदिर स्थित है वहां के सम्मानित लोगों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की गई।
जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार
दरसअल नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मौहल्ला लद्दावाला में सन 1970 में स्थापित किया गया एक शिव मंदिर खंडहर अवस्था में मिला था। जिसके चलते 54 साल पुराने इस शिव मंदिर को पुनः जागृत करने के लिए योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने 23 दिसंबर को मंदिर में पूजा अर्चना करने का ऐलान किया हुआ है।
जिसको लेकर आज नगर कोतवाली में आलाधिकारियों ने लद्दावाला मौहल्ले के मुआजिज लोगो के साथ एक बैठक की। जिसमे बताया जा रहा है आलाधिकारियों द्वारा 23 दिसंबर को मंदिर में शुद्धिकरण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। जिसको लेकर इस मीटिंग में आए लोगों का भी कहना है कि जो हिंदू भाई महाराज जी के साथ मंदिर में पूजा के लिए आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
मीटिंग में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के मुआजिज लोग भी मौजूद रहे।