Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में आनंद व राजवंशी हॉस्पिटल पर कर अपवंचन के मामले में पालिका ने लगाया 6.61 लाख रुपए का जुर्माना

 

 

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शहर के दो प्रमुख निजी हाॅस्पिटल पर कर अपवंचन के मामले में सुनवाई पूरी कर 6.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पालिका की ओर से दोनों हास्पिटल संचालकों को 15 दिन के भीतर जुर्माना की धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

 

 

भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल कराया फ्री, टोलों को अवैध वसूली पर जताया ऐतराज

 

वार्ड संख्या 20 के सभासद हनी पाल ने 28 अगस्त 2024 को शहर के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल और नई मंडी गौशाला रोड स्थित राजवंशी हॉस्पिटल संचालकों की शिकायत की थी। आरोप था कि हास्पिटल में नियमों के विपरीत अवैध पार्किंग का संचालन किया जा रहा था। कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव ने हॉस्पिटल संचालकों से जवाब तलब किया था।

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

 

 

आनंद हास्पिटल संचालक डॉ. करन ने दावा किया था कि उनका हॉस्पिटल 580 वर्गगज में है, जिस पर तृतीय तल तक निर्माण किया गया है। पार्किंग के लिए अलग से 600 वर्गगज का प्लॉट लेने की बात भी कही गई। पालिका से सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने का भी दावा किया गया। वहीं राजवंशी हॉस्पिटल की ओर से पालिका से जवाब के लिए समय मांगा गया। 10 अक्तूबर को हुई प्रकरण की सुनवाई में दावा किया गया कि 190 वर्ग मीटर का प्लॉट पार्किंग के लिए ले लिया गया। जहां वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा

 

पालिका से लाइसेंस भी बनवा लिया गया है। इसमें किए गए दावों का भौतिक सत्यापन कराने के लिए कर अधीक्षक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई थी।

 

 

 

कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि दोनों हॉस्पिटल के मालिकों के दावों की पोल भौतिक सत्यापन में खुल गई है। दोनों पर 6.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 15 दिनों में दोनों हास्पिटल को धनराशि जमा करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय