Saturday, January 4, 2025

संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निर्देशन में रविवार को नवें दिन भी खुदाई और मिट्टी हटाने का काम जारी है। बताया गया कि इसी बीच आज दोपहर बाद एक व्यक्ति बावड़ी देखने के बहाने नीचे उतर गया और उसने शंख बजा दिया। वहां पर खुदाई कर रहे लाेग जब तक कुछ समझ पाते वह व्यक्ति वहां से भाग निकला।

सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा सम्भल, माता प्रसाद, हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, रुचिवीरा रहेंगे शामिल

इसकाे लेकर जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने एएसआई की टीम से आपत्ति जाहिर की और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वहीं शंखनाद सुनकर वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गयीं। उन्हाेंने इस बारे में बावड़ी में काम रहे लाेगाें से जानकारी कर उस व्यक्ति की छानबीन-तलाश शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में खुदाई के दौरान आज दोपहर में करीब एक बजे कुर्ता पायजमा पहने और पीला गमछा डालकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा। वह व्यक्ति बावड़ी देखने के बहाने नीचे उतर गया। इसी दौरान उसने वहां तेज ध्वनि में शंख बजा दिया और फिर बावड़ी से भाग निकला। इससे वहां पर काम रहे लाेग भी आवाक रह गए। जब तक उन लाेगाें काे कुछ सूझता, तब तक वह व्यक्ति वहां से गायब हाे चुका था।

शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का वीडियो वायरल, बिना लाइसेंस एक्सपायर दवाई बेचने पर नहीं की कार्यवाही

बावड़ी में शंखनाद सुन कर वहां मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। इसकाे लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने एएसआई टीम से आपत्ति जताई और आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह का कृत्य करके केवल माहौल बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। बताया गया कि व्यक्ति ने वहां मौजूद कुछ लोगों को गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित पत्र भी बांटे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से चंदौसी आगमन के लिए निवेदन किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

इस बाबत संभल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में आज खुदाई के समय किसी व्यक्ति के शंख बजाने की शिकायत मिली है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वह मौके पर पहुंच गए हैं और वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि शंख लेकर बावड़ी के पास पहुंचे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!