Monday, April 28, 2025

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान शहीद

बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना का एक वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई।

 

मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष

[irp cats=”24”]

 

 

हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का उस पर नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय निवासियों को मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना की घटना की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने का बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

 

मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !

 

 

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से न‍िकाला गया और अस्‍पताल पहुंचाया गया। लेक‍िन दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है।”

 

सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज

 

इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक एक्स हैंडल से दुख जाहिर किया गया है। भाजपा की तरफ से एक्स पर कहा गया, “जम्मू-कश्मीर भाजपा ने बांदीपोरा के वुलर व्यू पॉइंट के पास हुए सड़क हादसे में बहादुर जवानों की शहादत पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ओम शांति!”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय