Friday, January 10, 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताऊंगा अरविंद केजरीवाल देशविरोधी क्यों : अजय माकन

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शन‍िवार को दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के फर्जी वादों के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने विशेष रूप से दिल्ली की महिलाओं को पंजाब का उदाहरण देते हुए केजरीवाल द्वारा किए गए 2100 रुपये मासिक देने के वादे के बारे में चेतावनी दी, जहां तीन साल पहले इसी तरह का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है।

वहीं एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को देशविरोधी करार देते हुए रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है। अजय माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल प्रेस वार्ता में मैं विस्तार से बताऊंगा कि अरविंद केजरीवाल देशविरोधी क्यों हैं। पंजाब में दिया धोखा, दिल्ली नहीं देगी मौका। पिछली बार मैंने दो मुख्य बातें कही थीं। पहले मैंने कहा था कि इसे केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल कहना चाहिए। दूसरी मैंने इसे एंटी नेशनल, यानी देश विरोधी कहा था। आज प्रताप बाजवा जी और राजा वड़िंग जी ने यह बखूबी स्पष्ट कर दिया है कि इन्‍हें फर्जीवाल क्यों कहा जाना चाहिए। यह नाम इसके ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है।

जहां तक इन्‍हें एंटी नेशनल कहने का सवाल है, इसके पीछे के कारणों को मैं कल सुबह 11:30 बजे डीपीसीसी में एक प्रेस वार्ता में विस्तार से बताऊंगा। मैं आपको यह समझाऊंगा कि क्यों मैं इन्‍हें एंटी नेशनल, राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी कहता हूं। इस प्रेस वार्ता में मेरे साथ देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।” वहीं विजय चौक पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़ि‍ंंग ने कहा कि पंजाब की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देने का केजरीवाल ने वादा किया था। पंजाब में आप की सरकार बने लगभग तीन साल बीत चुके हैं और उन्होंने अभी तक यह वादा पूरा नहीं क‍िया है। वड़‍िंंग ने कहा कि पंजाब के कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली भर में बड़े पैमाने पर प्रचार करेंगे और लोगों को आप और उसके नेता केजरीवाल के फर्जी वादों के बारे में आगाह करेंगे।

उन्होंने कहा, जब केजरीवाल से उस समय पूछा गया था कि वह इन लोकलुभावन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाएंगे, तो उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, वह रेत खनन से हर साल 20,000 करोड़ रुपये कमाएंगे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर 34,000 हजार करोड़ रुपये बचाएंगे। इस अवसर पर पंजाब सीएलपी नेता प्रताप बाजवा ने केजरीवाल से पंजाब की लगभग एक करोड़ महिलाओं को बकाया 34,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा, जिसका वादा उन्होंने वहां चुनाव से पहले किया था। उन्होंने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि यदि वे प्रगति और विकास चाहते हैं, तो उन्हें कांग्रेस सरकार को वोट देना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा, एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!