Tuesday, January 14, 2025

संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी वर्दी में गदा लेकर चलने पर फंसे, अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर जांच शुरू !

संभल। संभल में तैनात डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। उन पर सेवा नियमावली और वर्दी के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। यह कार्रवाई पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत के आधार पर शुरू की गई है।

संजीव बालियान के खिलाफ SSP ने लिया बड़ा एक्शन, पुलिस पर लगाए आरोप तो हटाई सुरक्षा, योगी को लिखी चिट्ठी !

मुज़फ्फरनगर ज़िले के ग्राम बढ़ेड़ी के मूल निवासी अनुज चौधरी फिलहाल संभल में सीओ सिटी के पद पर तैनात है। सीओ अनुज चौधरी बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं, रामपुर में चुनाव के दौरान उनकी भूमिका के बाद संभल में उनकी कार्यशैली पर भी विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाये जाते रहे है। सोशल मीडिया पर भी उनकी वायरल पुरानी तस्वीरें और वीडियो से भी सीओ चौधरी लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

लखनऊ में शरारती तत्वों ने डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी, माहौल बना तनावपूर्ण

संभल में जब कार्तिकेय महादेव मंदिर की खोज हुई थी, उस वक्त भी सीओ चौधरी वहां मौजूद थे, वे अपने हाथो से मंदिर की सफाई करते नज़र आये थे, इसके बाद 2 जनवरी को संभल में एक धार्मिक यात्रा निकली थी जिसमें वह गदा लिए आगे-आगे चल रहे थे,अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, उमरपुर में तनाव, पुलिस बल तैनात

इस मामले में आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने शिकायत की है कि अनुज चौधरी ऑन ड्यूटी लगातार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते नजर आ रहे है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी के बाबत डीजीपी को की एक शिकायत में आरोप लगाया था कि 2 जनवरी 2025 को किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई थी, इस दौरान रथ यात्रा में संभल के सीओ अनुज चौधरी अपने कंधे पर हनुमान जी की गदा रखकर पुलिस फोर्स के साथ आगे-आगे चल रहे थे।

मुज़फ्फरनगर में भाजपा नेता के घर से चोरी, दो दिन से बंद पडा था मकान

श्री ठाकुर ने इसे यूपी सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम तीन व चार के उल्लंघन के साथ वर्दी पहनकर उक्त संबंध में डीजीपी के सर्कुलर दिनांक 6 अक्टूबर 2014 का स्पष्ट उल्लंघन कहा था।

सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर

इस मामले में एएसपी श्रीचंद्र ने आख्या तैयार की है और लिखा है कि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू की गई है। सीओ अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!