प्रयागराज। हिंदू धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक, महाकुंभ 2025, में इस बार एक खास मेहमान शामिल हो रही हैं। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल प्रयागराज पहुंच चुकी हैं। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के अनुसार, उन्हें हिंदू नाम ‘कमला’ दिया गया है।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
यह लॉरेन पावेल का दूसरा भारत दौरा है। स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने जानकारी दी कि लॉरेन पावेल सनातन धर्म में गहरी रुचि रखती हैं और यहां अपने गुरु से मिलने के लिए आई हैं। उन्हें उनके गुरु का ‘अच्युत गोत्र’ भी दिया गया है। स्वामी जी ने बताया कि लॉरेन उनके लिए बेटी के समान हैं और महाकुंभ के दौरान कई आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
लॉरेन पावेल महाकुंभ के दौरान पूरी तरह संन्यासी की तरह रहेंगी। वे अमृत स्नान (14 जनवरी) और मौनी अमावस्या (29 जनवरी) के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगी। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि लॉरेन ध्यान और आध्यात्मिक साधना के उद्देश्य से यहां आई हैं। उन्हें अखाड़े की पेशवाई रस्म में भी शामिल किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
लॉरेन पावेल प्रयागराज में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज के शिविर में रहेंगी। उनका प्रवास 29 जनवरी तक रहेगा, और इस दौरान वे कई धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगी।
दुनिया के सबसे धनी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने वाली लॉरेन पावेल का महाकुंभ में हिस्सा लेना इस आयोजन को और खास बना रहा है। उनके आगमन को लेकर प्रयागराज में खास तैयारियां की गई हैं।