मुजफ्फरनगर: भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान मुसलमानों के खिलाफ विवादित और भड़काऊ बयान दिया, जिससे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। यह बयान अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर आयोजित संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यक्रम में दिया गया।
पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं को अपनी दुकानों पर मुसलमानों को काम पर नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू लड़के को 10 हजार की जगह 15 हजार रुपए देने पड़ें, तो भी उसे काम पर रखें, लेकिन मुसलमानों को नहीं। विक्रम सैनी ने अपने संबोधन में हिंदुओं से अपनी दुकानों पर पत्थर और डंडे रखने की बात कही। उन्होंने कहा, दुकानों पर चार-चार फावड़े के डंडे और दो पेटियों में पत्थर रखें। अगर कोई पत्थर मारे, तो एक के बदले 10 डंडे बजाओ।
सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना हैश टैग महाकुंभ अमृत स्नान
पूर्व विधायक ने मुसलमानों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदू बहन-बेटियों को गलत नजर से देखते हैं। उन्होंने अब्दुल नाम लेकर समुदाय पर कटाक्ष किया और कहा कि मुसलमानों को वक्फ का नाम लेकर हिंदुओं की संपत्ति पर कब्जा करने से रोकना चाहिए। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि मुसलमानों का पाकिस्तान है और हिंदुओं का हिंदुस्तान। अगर कोई वक्फ का नाम लेकर आए, तो डंडा लेकर खड़े हो जाओ।
उन्होंने हिंदू समुदाय से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू कम से कम चार बच्चे पैदा करें – एक देश के लिए, दूसरा दादा-दादी के लिए, तीसरा माता-पिता के लिए, और चौथा समाज के लिए।
विक्रम सैनी के बयान पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया। सपा ने कहा कि बीजेपी नेता नफरत फैलाकर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों ने भी इस बयान की निंदा करते हुए इसे भड़काऊ और खतरनाक बताया। इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है। कई संगठनों ने प्रशासन से सैनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।