Wednesday, April 23, 2025

मेरठ के रोहटा रोड पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-टैंपो की टक्कर में युवक की मौत

मेरठ। रोहटा रोड पर दिलावरा गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर—टैंपो में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें टैंपो में सवार युवक राहुल पुत्र धर्मपाल सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद ट्रैक्टर का पहिया युवक के ऊपर से निकल गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार

[irp cats=”24”]

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रोहटा थाना क्षेत्र के अरनावली गांव निवासी राहुल मजदूरी का काम करता था। युवक की शादी 12 वर्ष पूर्व उल्लखपुर निवासी परमिता से हुई थी। राहुल की शादी के बाद बेटी वैष्णवी(11) व नौ वर्ष का बेटा वीरेन है। राहुल के छोटे भाई की लगभग नौ साल पूर्व मौत हो गई थी। पीड़ित पिता के अनुसार राहुल पर पूरे घर की जिम्मेदारी थी। वह अकेला कमाने वाला था।

 

 

मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बुधवार सुबह टेंपो से सवार होकर राहुल रोहटा रोड की तरफ जा रहा था। इसी बीच दिलावरा गांव के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राहुल टेंपो से उछलकर सड़क पर जा गिरा। पीछे से आ रहा ट्रैक्टर युवक को कुचलता हुआ निकल गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। एसपी सिटी का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय