गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की डबल टंकी मोहल्ले में 55 वर्षीय अधेड का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला है। बताया जाता है कि कई दिनों से अधेड़ व्यक्ति मोहल्ले में नजर नहीं आ रहे थे। उनके मकान से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जो नजारा देखा वह विचलित करने वाला था। अधेड़ हंसराज का शव फंदे से झूल रहा था। शव कई दिनों पुराना होने के कारण दुर्गंध आ रही थी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शव के हाथ- पैरों को कुत्ते नोंचकर खा गए थे। दोनों पैरों की हड्डियां दिख रही थीं, चमड़ी और मांस कुत्तों ने नोंच लिया था। इतना नहीं नहीं हाथों को भी कुत्ते नोंच कर खा गए। कुत्ते की पहुंच जहां तक बनी, मांस नोंच लिया।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
एसीपी का कहना है शव की हालत देखकर यह करीब सप्ताह पुराना लग रहा है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि हंसराज के घर में कुत्ते जाते देखे गए थे, लेकिन किसी ने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया। बात आई गई हो गई। दुर्गंध भी कई दिनों से महसूस की जा रही थी। गुरुवार को किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यह सनसनीखेज खुलासा किया।