मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र की कोरल स्प्रिंग कॉलोनी में एक महिला आईपीएस की बहन के कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर महिला ने अपनी बहन के आईपीएस होने का रौब गालिब किया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने थाने में हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
कॉलोनी निवासी सीमा गौड़ ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कॉलोनी के एक घर में काफी खूंखार कुत्ते पाले हुए हैं। जो खुले रहते हैं और आए दिन कॉलोनी के लोगों पर हमला कर देते हैं। बृहस्पतिवार को कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे सीमा गौड़ के बच्चों पर हमला कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
जिसमें उसकी बेटी घायल हो गई। बेटी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि जब उन्होंने मकान मालिक से बात की तो वहां मौजूद महिला ने अपनी आईपीएस बहन की धौंस देते हुए कहा कि कुत्ते ऐसे ही रहेंगे। आरोप है कि इससे पूर्व भी कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।