Thursday, April 17, 2025

नोएडा में युवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन, करें आवेदन

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसका उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में आईआईए व यूपी नेडा की बैठक में सौर ऊर्जा पर चर्चा, 600 किलोवाट सोलर प्लांट का हुआ शुभारम्भ

 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें समाधान समिति के निदेशक कुमार मौसम द्वारा योजना के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना का तहत 21 से 40 वर्ष आयु तक के युवा जो न्यूनतम कक्षा 8 पास हो तथा किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, उन युवाओं को विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी तथा बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

 

 

 

समाधान समिति के निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत लाभार्थी को 10 फीसदी सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी और प्रारंभ के 6 महीने तक लाभार्थी को लोन की अदायगी नहीं करनी है। यदि किसी लाभार्थी ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, तो वह भी इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं, ऋण स्वीकृत होने के उपरांत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उनको प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  जम्मू : अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में बैसाखी की धूम, किसानों ने मनाया जश्न

 

 

हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय पोर्टल msme.up.gov.in  पर स्वयं या जन सुविधा केंद्र या साइबर कैफे या जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कार्यशाला में मौजूद आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आरसेटी, स्किल डेवलपमेंट मिशन के अधिकारियों से कहा कि वह अभियान चलाकर अपने-अपने संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों का चयन करते हुए उनको इस योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने सीएससी के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालकों को भी इस योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दें, ताकि उनके माध्यम से युवक व युवतियां आसानी से अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय