Thursday, April 10, 2025

गाजियाबाद में विदाई समारोह में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने दिया सफलता का मंत्र”

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को सचिव कृषि, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद निदेशक बनने पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कलक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।

 

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये। इस मौके पर एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेक चुनाव कराये हैं। बहुत कुछ सीखा है। जिलाधिकारी की अगुवाई में हुए लोकसभा व विधानसभा उप-चुनाव में कार्योें को सहज ढंग से करने के नये तरीके सीखने को मिले। एडीएम एफआर सौरभ भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी की नाराजगी व उनके द्वारा पड़ने वाली डाट और दिये गये उपदेशों से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मिला। जिससे कार्यों में बेहतर सुधार आए हैं।

 

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

 

एडीएम ई रणविजय सिंह ने कहा कि हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला होती है। उसी प्रकार जिलाधिकारी सभी कार्यों को बारीकी से देखते हैं और कार्य करते हैं। जिलाधिकारी  द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के कार्य में बहुत सहयोग प्रदान किया गया है।

प्रयागराज में राकेश टिकैत ने संगम में किया स्नान,कहा-सरकार किसानों के प्रति उदासीन, योगी सरकार की तारीफ भी की

इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। हमें सर्वप्रथम अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित नहीं रखना है। यही मंत्र हमारी सफलता की कुंजी है। यदि हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें। उन्हें प्रेम से या डाटकर समझायें। क्योंकि आपकी इस डाट के आने वाले समय में अच्छे परिणाम आयेंगे, जो उस अधिकारी,कर्मचारी के लिए एवं उनके पद के लिए लाभप्रद सिद्ध होगें। विदाई समारोह का संचालन नाजिर प्रमोद द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर तीखा हमला, पीडीए को बताया 'फर्जी एजेंसी'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय