Wednesday, May 21, 2025

गर्भवती महिलाओं के लिए एम्स में शुरू हुआ टेलर्ड योग 

ऋषिकेश। पेशेन्ट सेन्टर्ड एप्रोच के तहत गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए एम्स के आयुष विभाग में टेलर्ड योग शुरू किया गया है।

यह जानकारी एम्स की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ‌तकनिक स्तर पर संचालित होने वाले इस सत्र में योग प्रशिक्षक की ओर से गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास करवाए जाते हैं ताकि बच्चा जन्मते समय उनकी शारीरिक और मानसिक परेशानी कम हो सके।

उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव आसान बनाने और उन्हें मानसिक तथा शारीरिक तौर से स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से एम्स के आयुष विभाग में एक विशेष योग सत्र का संचालन किया जा रहा है। दैनिक स्तर पर होने वाले इस योग सत्र में योग विमर्श की ओर से महिला की कांउसिलिंग करने के साथ ही बच्चे की डिलीवरी होने तक नियमित स्तर पर योग, प्राणायाम, त्राटक और ध्यान का महत्व बताया जाता है। इसके साथ ही विभाग के योग प्रशिक्षक गर्भवती महिलाओं को योगाभ्यास भी करवाते हैं।

प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रत्येक गर्भवती महिला को टेलर्ड योग करना चाहिए। एक्सपर्ट के सुपरविजन में किया जाने वाला योगाभ्यास हमारे स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के साथ-साथ जीवन को भी उत्साहित बनाता है। अभी तक किए गए अनुसंधानों से प्रमाणिक हो चुका है कि टेलर्ड योग पद्धति प्रसव में विशेष लाभकारी है।

इस बारे में योग और प्राकृतिक चिकित्सा की मेडिकल ऑफिसर डाॅ. स्वेता मिश्र ने जानकारी दी कि गर्भवती महिलाओं में प्रसव के लिए टेलर्ड योग लाभकारी सिद्ध हुआ है। यह सुविधा इन्टिग्रेटेड एप्रोच के तहत शुरू की गयी है ताकि डिलीवरी के दौरान गर्भवती को बच्चा जनने में शारीरिक और मानसिक कष्ट कम से कम हो।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे महिला के गर्भ में पल रहा भ्रूण विकसित होता जाता है, वैसे-वैसे ही प्रत्येक त्रैमासिक स्तर पर महिला को दी जाने वाली सलाह में बदलाव कर दिया जाता है। टेलर्ड योग में अभ्यास के लिए गर्भवती को सप्ताह में 03 दिन आना जरूरी है।

आयुष विभाग के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डाॅ. श्रीलोय मोहन्ती ने बताया कि टेलर्ड योग में संबंधित महिला को खान-पान की सलाह के साथ-साथ डिलीवरी के दौरान मनोबल बनाए रखने के तौर-तरीके भी बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय