नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि इंडिया ब्लॉक वहां पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहा है। हम इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की मदद कर रहे हैं। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट हैं और सपा को जहां भी हम सब लोगों की आवश्यकता पड़ेगी, वहां जाकर प्रचार करेंगे।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
बता दें कि मिल्कीपुर से इस बार सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। वहीं अजीत प्रसाद के खिलाफ भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को चुनाव मैदान में उतारा है। मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने पर अजय राय ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पहले से ही सब तय हो गया था। दिल्ली में जितना भी विकास कार्य दिख रहा है, चाहे मेट्रो हो, सड़क हो, बिजली हो, लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हो, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था हो, सब पूर्व सीएम शीला दीक्षित जी के समय पर हुआ है। सब कांग्रेस का देन है।
इस नाते दिल्ली की जनता कांग्रेस को पसंद कर रही है और कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर कहा था कि अखिलेश यादव यूपी में कहें कि कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे। इस पर अजय राय ने कहा कि इमरान मसूद हमारी पार्टी के सांसद हैं। जो उन्होंने कहा है, वो निश्चित तौर पर उनकी बात है। इंडिया ब्लॉक पूरी ताकत के साथ यूपी में खड़ा है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि आरोपी ने जिस तरह का घिनौना कृत्य किया है, उसे फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए।
शिक्षक के डर से गायब हुआ किशोर, 11 महीने बाद खतौली पुलिस ने सकुशल किया बरामद
इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से नहीं मिलने पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी समय के अभाव में नहीं मिले होंगे। राहुल गांधी सबसे मिलते हैं, सबका सम्मान करते हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं। आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि के गोमूत्र के औषधीय गुण बताने पर भी अजय राय ने कहा कि गौ हमारी माता है, उसकी हम उनकी पूजा करते हैं, गौ माता हमारे लिए श्रद्धा का विषय है। भारत के पूर्व चीफ जस्टिस और वर्तमान राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई द्वारा ‘एक देश एक चुनाव’ का समर्थन करने पर अजय राय ने कहा कि जहां तक एक साथ चुनाव की बात है, तो सरकार हिंदुस्तान की संघीय व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए काम करने जा रही है।