Monday, April 21, 2025

मुजफ्फरनगर में रालोद नेता ने सीमेंट व्यापारी को पीटा, पहले भी छीन ली थी कार, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

मुजफ्फरनगर: प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक दबंग नेता पर व्यापारी को पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उक्त नेता मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और फोन कर धमकी भी दे रहा है। इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

मुज़फ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में सभासद पटपटिया को पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने दी धमकी, सफाई कराने पर हुआ हंगामा

थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला भरतिया कॉलोनी निवासी अजय कुमार बिंदल सीमेंट के बड़े व्यापारी हैं और सीमेंट की रैक मंगाकर ट्रकों से सीमेंट एजेंसियों पर सप्लाई करते हैं। अजय बिंदल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व वह जोली रोड पर अपने सीमेंट के गोदाम पर गए हुए थे, तभी वहां पर रालोद नेता सचिन कुमार अपने साथी के साथ पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी ब्लैनो कार छीनकर ले गए थे।

मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर

पुलिस को सूचना देने पर उनकी कार टीपी नगर पुलिस चौकी से बरामद हुई थी। इस मामले में जब पुलिस को तहरीर दी गई, तो पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। इसके बाद कोर्ट के माध्यम से पिछले दिनों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से दबंग रालोद नेता सचिन कुमार उन्हें मुकदमा वापस लेने के लिए फोन कर रहा है और धमकी भी दे रहा है।

कैराना में पालिकाध्यक्ष के बेटे और भाई ने मांगी सफाईकर्मियों की सूची, सफाई कर्मियों ने किया विरोध

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में पिता ने की बेटी से छेड़छाड़, पड़ौसी भी कर रहा है एक नाबालिग को परेशान

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे वह भोपा रोड ईवान हॉस्पिटल के पास ट्रक से माल उतरवा रहा था, तभी रालोद नेता सचिन कुमार अपने साथियों सहित वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनके हाथ और सिर में चोटें आईं। वहां पर ट्रक से सीमेंट उतार रही लेबर ने बामुश्किल हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि मारपीट के दौरान व्यापारी अजय बिंदल की ब्लैनो कार संख्या यूपी 12 बी एस 1581 के शीशे भी तोड़ दिए गए। इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय