मोरना। अयोध्या मे श्रीराम मंदिर मे राम लला की प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने पर अनेक स्थानों पर श्रीराम यात्रा का आयोजन किया गया। गाँव बेलडा मे भी श्रीराम की यात्रा को निकालने का आयोजन होना था, जिसकी तैयारी राम भक्तों ने की हुई थी। अंतिम समय मे यात्रा के न निकलने से ग्रामीणों मे रोष व्याप्त हो गया है।
मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी की कार का किया पीछा, मारी गोली, पुलिस में मच गया हड़कंप
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा में पिछले वर्ष राम यात्रा धूमधाम से निकाली गई थी, उसी परम्परा को लेकर इस बार भी भव्य राम यात्रा की तैयारी की गई थी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भोपा प्रभारी मास्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह यात्रा में सुरक्षा प्रदान करने को क्षेत्र के चौकी प्रभारी से लेकर थाना प्रभारी तक के पास पहुचे थे, किन्तु थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि
गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर व हरिद्वार से जोड़ने की कपिल देव ने की मांग, योगी ने दी सर्वे की सहमति
एसडीएम के आदेश के बिना राम यात्रा नही निकल सकती है। इसी कारण बेलडा मे राम यात्रा नहीं निकाली गई। राम यात्रा न निकलने से ग्रामीण अकुर सैनी, अजय कुमार, जोगिन्दर सैनी, तेजेन्द्र सिंह, जयसिह, सुमित, सन्दीप, ओमपाल सिंह, विकास सैनी, दीपक कुमार, गुड्डू, अमरपाल, विनोद, अकित, सुमित, आदि लोगों में रोष देखा गया।