गाजियाबाद। लोहा और पान मसाला कारोबारियों पर निगरानी के लिए उद्यम स्थलों के बाहर कैमरे लगाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कैमरे से निगरानी के लिए राज्यकर विभाग के कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया जा चुका है। पहले चरण में चार व्यापारियों को चिह्नित किया गया था। उनके यहां कैमरे के लगाने का कार्य पूरा हो चुका है।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
जोन एक के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 भूपेंद्र शुक्ला ने बताया कि चार फर्मों के बाहर कैमरे लगाने के लिए विभाग की ओर से चुनाव किया गया था। जिसमें अपोलो पाईप, नवीन स्टील, एक पान मसाला का कारोबारी और बुलंदशहर के एक लोहे की फर्म को चुना गया था। इनके बाहर कैमरे लगाये जा चुके हैं। कंट्रोल रूम से इनको जोड़ा जा चुका है। इन फर्मों से बाहर निकलने वाले माल की निगरानी को लगाए गए टीम को भी हटा दिया गया है। अब कैमरे के माध्यम से ही इन फर्मों की निगरानी की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
लोहे और पान मसाला कारोबारी कर रहे थे कर चोरी : प्रदेश में ऐसे कई मामले पकड़ में आए जिनमें पान मसाला और लोहे के कारोबारी कर चोरी कर रहे थे। अधिक माल बेचने के बाद भी वह हिसाब में कम दिखाकर टैक्स भर रहे थे। ऐसे में इन फर्मों पर लगाम लगाने के लिए कैमरे लगाने का आदेश जारी हुआ था।