Thursday, April 17, 2025

मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश घायल

मुज़फ्फरनगर। जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश हसमुद्दीन घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ थाना रतनपुरी क्षेत्र के जंगलों में हुई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 850 रुपये नकद, एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है।

मुज़फ्फरनगर में उद्योग बंधु की बैठक, डीएम ने अफसरों को दिए उद्यमियों की समस्या दूर करने के निर्देश

 

 

सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान हसमुद्दीन नामक अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

घायल बदमाश हसमुद्दीन के खिलाफ मुज़फ्फरनगर और मेरठ के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ में गलियों में चल रही तलाश, बिना नक्शा पास 80 भवनों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुए जारी

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में खनन माफिया बेखौफ, प्रशासन लाचार ,किसान बोले – नहीं रुके तो होगा आंदोलन!"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय