Saturday, February 1, 2025

शाही परिवार ने किया मुर्मु का अपमान,ये खुद को देश का, आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैंः मोदी

नयी दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, गांधी परिवार तीखा प्रहार किया और कहा कि देश ने कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार देखा है जिसने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अपमान किया और ये खुद को देश का तथा आप-दा वाले दिल्ली का मालिक समझते हैं।’

हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार पर महापंचायत बवाल और पुलिस पर पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज

श्री मोदी ने आज द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार देश ने देखा है और आज हमारी सम्मानित राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने संसद को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों और विकसित भारत के विजन के बारे में बताया। उनकी भाषा हिंदी नहीं, बल्कि उड़िया है, लेकिन मातृभाषा होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन तरीके से संसद को प्रभावित किया,

बच्चों के नाम संपत्ति चढ़ने का हो रहा इंतजार, 3 दिन से मां के शव का नहीं हुआ अन्तिम संस्कार

लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है।” उन्होंने कहा, “उनके एक सदस्य ने कहा कि आदिवासी बेटी ने बोरिंग भाषण दिया। दूसरी सदस्य ने इससे आगे बढ़कर पूवर थिंग कहा, थकी हुई कहा। यह देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। यह देश के हर गरीब का अपमान है और जो जमीन से उठकर ऊपर आते हैं, उन्हें कांग्रेस का शाही परिवार पसंद नहीं करता और कदम कदम पर अपमानित करते हैं।”

नायब सैनी जब से सीएम बने तभी से उड़न खटोले पर हैं सवार, विज ने फिर अपनी सरकार पर किये प्रहार

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप-दा दोनों में बहुत अहंकार हैं। ये आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं। कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं।

उन्होंने कहा, “भाजपा दिल्ली को कितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक छलक द्वारका में दिखती है। केन्द्र सरकार ने भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया और हजारों नौजवानों को किसी न किसी तरह का रोजगार मिला है और लोगों का बिजनेस बढा है। रियल स्टेट बजार में जबरदस्त उछाल आया है। आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र एक स्मार्ट शहर होगा। पूरी दुनिया से लोग आएंगे और यहां रोजगार, व्यापार फलेगा बढेगा। भारत वंदना पार्क भी देश के लिए एक मॉडल होने वाला है क्योंकि विकसित भारत की राजधानी ऐसी ही होनी चाहिए और दिल्ली में ऐसा ही विकास भी होना चाहिए।”’

कैराना में निट्रो कम्पनी में बड़े मुनाफे का सपना दिखाकर की करोड़ों की ठगी, दो शातिर ठग पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं

उन्होंने कहा कि दिल्ली शहर ही नहीं दिल्ली देहात के गांव भी देश के गावों के लिए मॉडल बने ऐसा विकास भाजपा करेगी और इसी विश्वास के साथ दिल्ली एक सुर में कह रही है- ‘अबकी बार भाजपा सरकार’।

उन्होंने कहा, “आपने पहले कांग्रेस को देखा और फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। अब आप मुझे डबल इंजन की सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।”’

अनिल विज के तेवरों का हुआ असर, अंबाला के डीसी का तबादला, अजय तोमर नए डीसी बने

प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरी गारंटी है कि दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है। ये आप-दा वाले केन्द्र सरकार से लड़ते हैं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश वालों से लड़ते हैं। केन्द्र सरकार की योजनाएं लागू नहीं होने देते हैं और दिल्ली में अगर यही आप-दा वाले रहे तो दिल्ली पिछड़ती चली जाएगी और बर्बाद होती चली जाएगी।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजूल कर हर बड़ी समस्या का समाधान हो। उन्होंने कहा, “हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आपदा से मुक्त कराना है। आप-दा वालों ने मिलकर दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है और दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है और दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं और दूसरे राज्यो में चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए होता है, तो यह दिल्ली के लोगों को लूट लेते हैं। जितना हो सके उतना जल्दी इन आप-दा वालों से मुक्ति पा लीजिए।”

पाकिस्तान में टिकटॉक वीडियो के कारण किशोरी की गोली मारकर हत्या

श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही आप-दा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है उन्हें लूटा धन लौटाना भी पड़ेगा। विधानसभा के पहले सत्र में ही नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी। कैगी रिपोर्ट में आप-दा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वह इसे दबा कर बैठी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने दिल्ली के मिजाज को देखा है और यहां के मतदादाओं के उत्साह उमंग देखा है, इनके मन में आप-दा वालों के लिए जो भयंकर नफरत है वहं दिख रही है। इसलिए अब आप-दा वालों का काला चिट्ठा खुलने वाले हैं।”

इस देश में प्रेसिडेंट ने पत्नी को बना दिया ‘सह राष्ट्रपति’, नए सुधारों के तहत सत्ता पर दोनों का नियंत्रण होगा मजबूत

उन्होंने कहा कि आज कल आप-दा वाले झुग्गियों में जाकर झूठ फैलाते हैं और अभी चार दिन है और ना जाने कितने झूठ बोलेंगे क्योंकि इन्हें यही आता है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार जहां झुग्गी है, वहीं पक्का मकान दे रही है और सिर्फ मकान ही नहीं, बल्कि मुफ्त जल, अपना टॉयलेट, मुफ्त गैस कनेक्शन सब कुछ दिया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि आपके मां-बाप ने जिन मुसिबतों को झेला है, मैं नहीं चाहता हूं कि आप भी उन्हीं मुसिबतों से गुजरे। इसलिए दिनरात मेहनत करके हम गरीबों के लिए घर बनाते हैं, लेकिन जब उसकी अंतिम प्रक्रिया आप-दा वालों को पूरी करनी होती है तो आप-दा वाले केन्द्र सरकार के बनाए हुए हजारों घर दिल्ली के गरीबों को नहीं सौंपते।”

उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति कितनी नफरत है और बने बनाए घर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “अपने लिए करोड़ों के शीश महल बनाने वालों को गरीबों का यह दर्द नहीं समझ आएगा। गरीबों के घर के लिए यहां भाजपा की सरकार बनना जरुरी है। हमारी सरकार में यहां दिल्ली में गरीबों को घर देने का काम डबल रफ्तार से पूरा किया जाएगा। इसलिए आज चुनाव के दौरान जहां भी जाए तो मेरा संकल्प कह देना कि मोदी की गारंटी है दिल्ली में भाजपा सरकार बनेगी तो मोदी आपका पक्का घर जरुर बनाकर देगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हार के डर से बौखलाए ये आप-दा वाले किसी भी हद से गुजर सकते हैं। पानी की कमी, गंदा पानी, यमुना की सफाई ये बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। आप-दा के लोग जहां भी वोट मागने जा रहे हैं लोग पानी का हिसाब मांग रहे हैं। जनता का आक्रोश देखकर इन आप-दा वाले सफेद झूठ बोलते हैं।

उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में प्रदूषण होता है तो यह हरियाणा के किसानों को गालियां देते हैं, अब आप-दा वालों ने हरियाणा के लोगों पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “दुनिया को गीता पर ज्ञान देने वालों पर आप-दा वालो इतना घिनौना आरोप लगाया। इतनी जहरीली राजनीति हमने कभी नहीं देखी। आप-दा वालों को शर्म तक नहीं है इसलिए दिल्ली वालों से आग्रह करुंगा कि आप सतर्क रहे ये वोटिंग से पहले अपने झूठ को चलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”

उन्होंने कहा “आप-दा कैसे दिल्ली को बर्बाद कर रही है, इसका एक और सबूत दिल्ली को दे रहा हूं- दिल्ली की सड़के टूटी फूटी है, सीवर नहीं बन पाए, पाइप लाइन नहीं पहुंची, अस्पतालों में ब्ल्ड बैंक नहीं बन पाए, आईसीयू के बेड नहीं बन पाएं, विकासपुरी का जो नाला है, यहां से लोग इतनी मुश्किल के साथ हम गुजरते हैं वह देख रहे हैं इनकी समस्याओं का कारण है आप-दा वालों की बदनीयत।”

उन्होंने कहा कि यह टीवी पर, अखबारों और सड़कों पर अपना चेहरा चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं लेकिन आप की गली नाली सीवर सड़क पाइप लाइन जो उनका कर्तव्य है, इनको बनाने के लिए आप-दा वालों के पास फुर्सत नहीं है और अगर दिल्ली का बजट का सिर्फ 20 फीसदी ही विकास के नाम पर खर्च करते हैं और पिछले चार साल में बुनियादी अवसंरचना के नाम पर कोई बढोत्तरी नहीं किए हैं। जनता के पैसों को जनता पर ही खर्च नहीं करते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय