Sunday, February 2, 2025

बसेडा में 6 साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या करने वाले को छपार पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का खुलासा करते हुए 1 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना प्रभारी छपार विकास यादव के नेतृत्व में छपार पुलिस व एसओजी टीम ने गांव बसेडा में 6 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे मकान में छिपा देने की घटना का खुलासा करते हुए 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विगत 29 जनवरी को वादी दिलशाद पुत्र सुबेदीन निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार द्वारा थाना छपार पुलिस को अपने 6 वर्षीय पुत्र के गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। इसके बाद ग्राम बसेडा में वादी के मकान के पास बन्द पडे मकान से प्लास्टिक के कट्टे में उक्त बच्चे का शव बंधा हुआ बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मुकदमा अ0सं0 15/25 धारा 137(2)/103(1)/238(क) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में 3 टीम गठित की गयी तथा थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त गमछा, रस्सी आदि बरामद किये गये।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

पुलिस पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि मृतक बालक उसके घर पिल्ले को ढूंढता हुआ आया था, वहां पर मैंने उसके साथ कुकर्म किया, मृतक बालक द्वारा कुकर्म की बात अपने घर बताने को कहा, जिससे मैं डर गया था तथा मैंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर बंद पडे मकान के बाहर रख आया। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास यादव थाना छपार व प्रभारी एसओजी निरीक्षक सुभाष अत्री मय एसओजी टीम शामिल रही।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय