Monday, February 3, 2025

जन्मदिन पर वैष्णो देवी पहुंचीं अभिनेत्री संदीपा धर, किए ‘माता’ के दर्शन

मुंबई। अभिनेत्री संदीपा धर रविवार को अपने 36वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं। इस अवसर पर वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचीं। अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में भी बात की। अभिनेत्री हर साल अपने जन्मदिन पर ‘माता’ के दर्शन के लिए पहुंचती हैं। धर का जन्मदिन इस बार और भी खास है क्योंकि उनकी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। धर ने बताया कि इस साल की उनकी पहली रिलीज ‘आर्ट ऑफ इश्क’ वैलेंटाइन डे के आसपास अमेजन पर स्ट्रीम होगी।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

उन्होंने कहा, “हर साल की तरह, इस साल भी मेरा जन्मदिन वैष्णो देवी के दर्शन के साथ मना। मैंने माता रानी के दर्शन किए। मैं हमेशा अपने जन्मदिन की शुरुआत इसी तरह करती हूं। यह साल इसलिए भी खास है क्योंकि मेरी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ” मेरे पास ‘आर्ट ऑफ इश्क’ के अलावा लक्ष्मण उतेकर के साथ एक फिल्म है। फिर मेरे पास भंसाली प्रोडक्शंस के साथ भी एक फिल्म है। साल 2025 में मेरी तीन फिल्में आने वाली हैं। मैं इसे लेकर उत्साहित होने के साथ नर्वस भी हूं। साल 2024 में काम करते हुए मैंने शानदार समय बिताया और अलग-अलग किरदारों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की और काफी कुछ सीखा।”

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

 

अभिनेत्री ने बताया कि ‘आर्ट ऑफ इश्क’ में उनका किरदार कैसा है? उन्होंने कहा, “मैंने जो किरदार निभाया है, उसका नाम मल्लिका है, जो एक मजबूत और स्वछंद महिला है और समानता में विश्वास करती है और अपने अधिकारों के लिए लड़ती है। बहुत सी महिलाएं मेरे किरदार के साथ जुड़ाव महसूस करेंगी। मैं रिलीज को लेकर उत्साहित हूं और बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।“ संदीपा धर ने कहा, “यह शो महिलाओं से जुड़े कई विषयों से संबंधित है, जैसे महिलाओं का आनंद, जिसके बारे में कोई बात नहीं करता। मेरा किरदार नारीवादी है।”

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

उत्साहित अभिनेत्री ने कहा, “भगवान के आशीर्वाद से ‘आर्ट ऑफ इश्क’ रिलीज होने वाली है और मुझे लगता है कि 2025 की गर्मियों में भंसाली प्रोडक्शंस की एक फिल्म आएगी। इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।” संदीपा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह ‘दबंग 2’ में विशेष भूमिका में नजर आई थीं। इसके साथ ही वह टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर ‘हीरोपंती’ में रेणु के किरदार में नजर आई थीं। अभिनेत्री ‘गोल्लू और पप्पू’, ‘7 ऑवर्स टू गो’ और ‘बारात कंपनी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय