नयी दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार के आम आदमी पार्टी (आप) जोरदार हमला बोला है और कहा कि आप ने जैसे यमुना को मैली की है, उसी तरह से शिक्षा में रिश्वतखोरी और संगठित भ्रष्टाचार किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रविवार को देर शाम पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आप के उम्मीदवार सहीराम पहलवान पर विद्यालयों में रोबोटिक्स पढ़ाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आप ने जैसे यमुना को मैली की, वैसे ही जहां शिक्षा के नाम पर रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, “जो अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते थे, वो कट्टर बेइमान निकले।”
निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड की घोषणा की, जानिए फॉक्सनट्स (मखाने) के कई फायदे
उन्होंने कहा कि एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है, जिसमें श्री सहीराम पहलवान और उनके सचिव गौरव भाटी कथित तौर पर रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गौरव भाटी श्री सहीराम पहलवान के नाम पर रिश्वत लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन में दिखाई दे रहा है।
भाजपा नेता कहा, “मुख्यमंत्री आतिशी तक भ्रष्टाचार का पैसा जाता है। श्री केजरीवाल तक जाता है। इनके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी आता है।”
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर हमला, बदमाशों ने की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा
उन्होंने कहा, “आज हम आपको एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद दिल्लीवासियों को पीड़ा होगी।” उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल के नाक के नीचे भ्रष्ट शिक्षा मॉडल में दिखाई दे रहा है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें एक व्यक्ति आप के विधायक सहीराम पहलवान से दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में विभिन्न जगहों पर कहीं 2200 रुपये बच्चे तो कहीं 1500 रुपये प्रति बच्चे का हिसाब दिया का रहा है।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में कुल 20 लाख बच्चे हैं, इसलिए कितने करोड़ रुपये का यह भ्रष्टाचार हुआ है उसका हिसाब लगा सकते हैं।” उन्होंने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन को एक खोजी पत्रकार ने अंजाम दिया है और इसमें 09 महीने तक इनके भ्रष्टाचार का हिसाब देखाई दे रहा है, जिसका तार आतिशी तक पहुंचता है।
भाजपा नेता कहा, “स्टिंग ऑपरेशन में पहले सहीराम पहलवान खुद बात करते दिखाई रहे हैं, लेकिन उठते- उठते कहते हैं गौरव भाटी से बात कर लें। इसके बाद वह एक पैकेट के माध्यम से भेंट की जा रही है राशि को थमाता है। इसके बाद एक बात और आता है कि इसकी बैठक शिक्षा मंत्रालय में भी करा दो। इसके बाद यह व्यक्ति कैश लेता है। कट्टर बेईमान के विधायक कितने भ्रष्ट हैं यह स्पष्ट हो गया है।”
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
उन्होंने कहा, “यह एक बार रिश्वतखोरी नहीं हुई है, बल्कि वह कहता है हर महीने मान सम्मान होगा। श्री केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो आमना- सामना कर लें।” उन्होंने कहा, “हम इनके भ्रष्टाचार को लेकर अभी और खुलासा करेंगे और जैसे उनकी टोपी और मफलर गायब हुए हैं, वैसे ये भी गायब हो जाएंगे। पहले वो हमारे सवालों को जवाब दें।”
उन्होंने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन में श्री सहीराम के अलावा मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भी नाम सामने आता है।