मुजफ्फरनगर। विवाह समारोह में खाना खाने से दो दर्जन से अधिक लोगों को फूड प्वाइजनिंग का सामना करना पड़ा है। परिजनों ने हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के नया गांव मीरापुर में विवाह समारोह में खाना खाने के बाद कई लोगों की हालत बिगड गई। इनमें से 19 लोगों को जिला चिकित्सालय और कुछ प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराये गये हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां गम में बदल गई।
मुज़फ्फरनगर में स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, 8.56 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
परिजनों के अनुसार चरथावल क्षेत्र के गांव कादरगढ निवासी दीपक पुत्र नरेश की बारात बाइपास के निकट नया गांव मीरापुर में आई थी। चढत के बाद दुल्हन आंचल ने हंसी खुशी से दुल्हे दीपक को जयमाला डाली। इस दौरान खूब नाच-गाना हुआ। खाना खाने के पश्चात एक-एक मेहमानों को उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी और देखते ही देखते दो दर्जन से अधिक मेहमान बीमार हो गए। हालत बिगडऩे पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मुजफ्फरनगर: नन्हेड़ी गांव में मजदूर के छप्पर में लगी आग, चार पशु झुलसकर हुए घायल
जिला चिकित्सालय में सरविंद पुत्र ओमकार निवासी मखियाली, अंकित पुत्र विनोद निवासी मखियाली, सुदेशना पत्नी संतराम निवासी मखियाली, शिवानी पुत्री संतराम निवासी मखियाली को उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जबकि सतेंद्र, मनीष, साधूराम, महीपाल, नितीश, नीलम, पुष्पेन्द्र, रेशू, श्रवण, राजपाल, छवि, प्रेमी, वर्षा, धर्मी आदि को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।