गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के एक गांव में 12 साल के बालक ने कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी बालक, कक्षा तीन की छात्रा को खेत में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी बालक ने उसकी पिटाई की। बच्ची के रोने के आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद आरोपी बालक मौके से भाग गया।
एक गांव निवासी व्यक्ति की आठ वर्षीय पुत्री प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। स्कूल में वाषिर्कोत्सव चल रहा था। आरोप है कि तभी 12 साल का छात्र कक्षा तीन की बच्ची को बहला फुसलाकर खेत में ले गया। जहां पर आरोपी छात्र ने कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के कारण आरोपी छात्र अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया। पीड़ित बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आरोपी बालक के घर घटना की शिकायत की। आरोप है कि आरोपी बालक के परिजनों ने गांव में पंचायत कर मामला रफा-दफा करने का दबाव बनाया।
मगर बच्ची के परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़ रहे। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर 12 वर्षीय बालक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी बालक को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।