Thursday, February 13, 2025

भाजपा के आरोप पर कांग्रेस नेता ने खुद को बताया RAW का एजेंट

 

गुवाहाटी। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा पर कड़ा पलटवार किया है। भाजपा नेताओं द्वारा उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के आरोपों को उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया। गोगोई ने इन आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा, “अगर मेरी पत्नी आईएसआई एजेंट है, तो मैं रॉ (भारत की खुफिया एजेंसी) का एजेंट हूं।”

ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति

गोगोई ने कहा, “अगर कोई परिवार, जिस पर खुद कई आरोप और मामले दर्ज हैं, वह मेरे ऊपर आरोप लगाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। असम के मुख्यमंत्री यह सब केवल अपने ऊपर लगे आरोपों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं।”

मायावती ने आकाश आनंद को दिया झटका, ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा इस तरह के आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाया था, लेकिन जोरहाट की जनता ने उन्हें जिताकर इसका जवाब दे दिया।

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है। उन्होंने कहा, “असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन भाजपा की स्थिति कमजोर हो रही है। जनता का पार्टी से भरोसा उठ रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री मेरे और मेरे परिवार पर हमले कर रहे हैं।”

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध हैं। यह गंभीर मामला है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई को इन संबंधों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस को इस मामले पर स्पष्ट जवाब देना होगा, जबकि गोगोई ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश करार दिया है। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय