Sunday, April 20, 2025

मेरठ में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईटेक तैयारी, डीएम ने नकलविहीन परीक्षा के दिए निर्देश

मेरठ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए मेरठ में हाईटेक तैयारियां की हैं। इस बार परीक्षा को नकलविहीन करने के लिए कई टीमें और सचल दस्ते अलर्ट पर रहने वाले हैं। निगरानी के लिए एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में स्वामी यशवीर ने खोला 600 साल पुराना मदिर, 2 युवकों ने डाल दिए उस पर ताले !

आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओ की तैयारियो के संबंध में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, जोनल/सैक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, निर्विवादित व नकलविहीन रूप से सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद में नकलविहीन परीक्षा संपन्न्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाने में भाकियू का धरना समाप्त, 17 तक पैसा वापस लौटाएगा किआ शोरूम

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के संबंध में शासनादेश में जो भी व्यवस्था दी गई है उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें तथा दिये गये दायित्वों का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी के साथ किया जाये। बोर्ड परीक्षा को अच्छा कराना व अच्छे से कराना हम सभी का दायित्व है, इसी के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चौबीस घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल, कैलकुलेटर व अन्य नकल सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में भाकियू ने शहर कोतवाली में किया धरना शुरू, आईपीएस अफसर पर लगाया अभद्रता का आरोप

मुज़फ्फरनगर में दो बच्चों की मां को ससुरालियों ने फांसी देकर उतारा मौत के घाट, पति-देवर-ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करने दिया जाये। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसडीएम मवाना अंकित कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय