लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अतुल प्रधान पर तंज कसते हुए उन्हें ‘ड्रामा पार्टी’ करार दिया है। हाल ही में यूपी विधानसभा में गन्ना लेकर पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि यह सब सिर्फ सुर्खियों में बने रहने का तरीका है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सिर्फ नाटक कर रही है। जब सरकार में थे, तब इन्होंने गन्ना किसानों की कितनी मदद की? जब खुद कुछ नहीं किया तो अब ड्रामे से क्या फायदा?” राजभर ने सपा के विरोध प्रदर्शन को महज राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि जनता अब इन सब चीजों को समझने लगी है।
दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान गन्ना लेकर पहुंचे थे और किसानों के मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर हमला बोला था। इससे पहले, उन्होंने जंजीरों में जकड़कर विधानसभा में प्रवेश किया था, जिसे लेकर भी काफी चर्चा हुई थी।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
हालांकि, ओम प्रकाश राजभर ने इस मौके पर बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गन्ना किसानों के भुगतान में देरी हो रही है और सरकार केवल वादे कर रही है।