लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की अर्थव्यवस्था लगातार कमजोर हो रही है और सरकार केवल आंकड़ों की बाजीगरी में लगी हुई है।
मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
रागिनी सोनकर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब यूपी को “5 ट्रिलियन डॉलर” की अर्थव्यवस्था बनाने की बात की जा रही थी, तो अब तक इस लक्ष्य को पाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
सपा विधायक ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर भी सवाल उठाए। साथ ही, किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा और किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
रागिनी सोनकर ने औद्योगिक निवेश के सरकार के दावों पर भी प्रश्नचिह्न लगाया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट और ग्लोबल इंवेस्टमेंट मीटिंग्स के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिख रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि बेरोजगारी दूर करने, किसानों को राहत देने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही, उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जनता के मुद्दों को नजरअंदाज किया गया, तो समाजवादी पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
यूपी विधानसभा में विपक्ष द्वारा अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का सिलसिला जारी है, और ऐसे में आने वाले दिनों में इस पर और चर्चा हो सकती है।