मुजफ्फरनगर। जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बीती रात थाना तितावी क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर बदमाश आकाश और आर्यन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
बीती रात थाना तितावी के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर बदमाश आकाश और आर्यन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। ये दोनों बदमाश हाल ही में जियो कंपनी के मालिक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना में शामिल थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक लोहे का कड़ा बरामद किया। इनके खिलाफ चोरी, लूट और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश हाल ही में जियो कंपनी के मालिक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना में शामिल थे। इनके खिलाफ चोरी, लूट और कई अन्य संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, सस्पेंड
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना तितावी पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश आकाश, मोंटी, आर्यन और नंदू मिलकर क्षेत्र में लूट की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।
बताया कि जैसे ही पुलिस टीम ने तिरपड़ी के पास बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश आकाश और आर्यन के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक लोहे का कड़ा बरामद किया। घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस फरार बदमाशों मोंटी और नंदू की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।