Friday, April 25, 2025

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

मुजफ्फरनगर। सफाई कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण होने तक कूड़ा कलेक्शन कंपनी का भुगतान रोके जाने और जांच कराये जाने को लेकर मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा। नगरपालिका परिषद के साथ अनुबंध कर नगर में सफाई व्यवस्था करने वाली  कंपनी पर सफाई कर्मियों द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

सुपरवाईजर, ड्राईवर, हेल्पर, सफाईकर्मी आदि पदों पर सेवारत कर्मचारियों को समय से भुगतान न मिलने, उनका ईपीएफ व ईएसआई का पैसा जमा न करने, कर्मचारियों को वर्दी, दस्ताने न दिए जाने आदि को लेकर कूड़ा उठाने का कार्य कई बार बंद किया जा चुका है। आए दिन इन कर्मचारियों द्वारा हड़ताले की जाती हैं।

[irp cats=”24”]

प्रणव चैम्पियन को हुई बवासीर,विधायक उमेश कुमार पर डॉक्टर संग लगाया साजिश का आरोप,रानी ने भेजी शिकायत

नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव से मिलकर इन कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं रखीं और निस्तारण कराये जाने की मांग की। शहर को स्वच्छ बनाने वाले इन कर्मचारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने तुरंत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को पत्र लिखा और दूरभाष पर वार्ता कर इनकी समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कराये जाने तथा निस्तारण होने तक कंपनी का भुगतान रोके जाने के निर्देश दिए।

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान – ‘कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी, बच्चों को वैज्ञानिक बनाएंगे’

इसके साथ ही, उन्होंने कंपनी के कार्यों की कड़ी निगरानी, स्थलीय निरीक्षण व आवश्यक जांच-पड़ताल कराये जाने को कहा। मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी से संज्ञान में इससे पूर्व में काम करने वाली कंपनी एटूजेड का प्रकरण भी डाला और कहा कि उस कंपनी की तरह अब इन कर्मियों के साथ कोई अन्याय या धोखाधड़ी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं, पालिका या प्रशासनिक स्तर पर, शीघ्र उठाए जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय