Thursday, February 27, 2025

प्रधानाध्यापिका की पिटाई से कक्षा 3 की छात्रा की आंख की रोशनी गई, डीएम ने बैठाई जांच

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा कक्षा 3 की छात्रा की पिटाई करने से उसकी आंख की रोशनी चली जाने के आरोप की जांच खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नगरीय क्षेत्र करेंगे। पीड़ित छात्रा की मां ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा था कि उसकी मासूम बेटी ने एक माह पहले स्कूल से घर जाने की जिद की तो आरोपित प्रधानाध्यापिका ने उसे पीट दिया था, जिससे उनकी बेटी की बाईं आंख की रोशनी

मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की

चली गई। छात्रा की मां ने बुधवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नगरीय क्षेत्र शुभम गुप्ता करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

महाकुम्भ बना मानवता का महायज्ञ , योगी ने किया श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं, प्रशासन और प्रयागराज वासियों का हार्दिक अभिनंदन

थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी पीड़ित छात्रा की मां ज्योति कश्यप पत्नी अरविंद  ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी दो बेटियां भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ती हैं। ज्योति ने विद्यालय की प्रधान अध्यापिका गीता करन पर अपनी छोटी बेटी हिमांशी की बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्रा की मां का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा की गई पिटाई से छात्रा हिमांशी की आंख की रोशनी चली गई है।

पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला

शिकायतकर्ता ज्योति कश्यप ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का सरकारी नेत्र चिकित्सालय और निजी नेत्र चिकित्सकों से लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार कराया है। जिसमें पता चला है कि छात्रा अब उस आंख से नहीं देख सकेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

उसका आरोप है कि मुरादाबाद से लेकर दिल्ली के एम्स अस्पताल के नेत्र चिकित्सकों ने हिमांशी की आंख रोशनी चले जाने की बात कही है। जिसको लेकर आज वह जिलाधिकारी अनुज सिंह से मिली और पूरी घटना बताई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को छात्रा का इलाज कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुजफ्फरनगर में डेयरी मालिक पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, 3 गिरफ्तार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश सिंह ने बुधवार को बताया कि भोगपुर मिठौनी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा छात्रा की पिटाई से कक्षा 3 की छात्रा की एक आंख की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगरीय क्षेत्र शुभम गुप्ता करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय