मीरापुर। पुलिस द्वारा आईटीसी सिगरेट कंपनी के ट्रक से सिगरेट चोरी करने की घटना का सफल अनावरण किया। चोरी की यह घटना 16-17 दिसंबर 2024 की रात्रि को मीरापुर-बिजनौर बाईपास स्थित जावेद होटल के पास अज्ञात चोरों द्वारा की गई थी, इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया।
27 फरवरी 2025 को करीब 10:45 बजे, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा मीरापुर के जानसठ रोड स्थित वैष्णो ढाबे पर एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वहां दबिश दी और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नदीम पुत्र फतेहखान, निवासी ग्राम भिमब्यारी भडंगपुर, थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पैंट की जेब से 22000 रुपये नकद बरामद हुए।
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि आरोपी लाखो रूपये की सिगरेट चोरी के मामले में फरार चल रहा था। मीरापुर पुलिस ने सिगरेट चोरी के मामले में लाखों रूपये बरामद किये थे तथा एक आरोपी को जेल भेज दिया था। इस घटना के अनावरण पर मीरापुर पुलिस को सम्मानित भी किया गया था। इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने मीरापुर पुलिस टीम की सराहना की है।