Saturday, March 1, 2025

दिनदहाड़े युवक का कार सवारों ने किया अपहरण, थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई घटना

बांदा। जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक को कुछ लोगों ने जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया। घटना गिरवा इंटर कॉलेज के पास की है, जो थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे, एक कार खत्री पहाड़ की ओर से आई और कॉलेज के पास खड़े युवक से कुछ बातचीत हुई। कुछ ही देर बाद, कार सवारों ने युवक को जबरदस्ती कार में खींचकर बैठाया और मारपीट करते हुए वाहन में डाल लिया। राहगीरों

मुजफ्फरनगर में थाने पर भाकियू ने किया कब्जा,कोतवाल के कमरे में बिछाई खाट!

और ग्रामीणों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी युवक को लेकर खत्री पहाड़ के रास्ते मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। जब इस अपहरण का वीडियो स्थानीय लोगों ने एसपी अंकुर अग्रवाल को भेजा, तब पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

सूत्रों के अनुसार, बबलू पुत्र बलदेव निवासी देवल थाना पहाड़ी, शिवम पुत्र रमऊवा निवासी पहाड़ी, सुखेश पुत्र रामौतार निवासी शास्त्री नगर नरैनी और पुष्पेंद्र पुत्र मुन्ना निवासी नरैनी ने मिलकर लवकेश राजपूत, निवासी बड़ा मऊ थाना लवकुश नगर को जबरन अगवा किया। बताया जा रहा है कि सुखेश ने अपने साले बबलू को व्यापार के लिए 1.50 लाख रुपये दिलवाए थे, लेकिन बबलू बार-बार पैसे लौटाने से इनकार कर रहा था। जब लवकेश ने सुखेश से अपना पैसा वापस दिलाने को कहा, तो सुखेश ने उसे गिरवा बुलाया।

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

लवकेश अपने साथियों के साथ गिरवा इंटर कॉलेज पहुंचा, जहां उसे पता चला कि बबलू पैसे देने से मना कर रहा है। इसके बाद, लवकेश ने अपने साथियों के सहयोग से बबलू को जबरदस्ती कार में डाल लिया और वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बावजूद गिरवा पुलिस पहले टालमटोल करती रही। लेकिन जब वीडियो एसपी तक पहुंचा, तो पुलिस तुरंत हरकत में आई। एसपी के निर्देश पर गिरवा पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की, जिसमें उपनिरीक्षक

मुज़फ्फरनगर में दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत, चाचा व भाई गंभीर रूप से घायल

सतीश चंद्र, उपनिरीक्षक के.के. तिवारी समेत पुलिस बल को लवकुश नगर भेजा गया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि घटना संज्ञान में है। अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है जो मध्य प्रदेश रवाना कर दी गई है। अभी पुलिस को परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय