Tuesday, March 4, 2025

गोवा के लिए सांसद अतुल गर्ग सहित 70 लोगों ने भरी उड़ान

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से गोवा और कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल पर गोवा जाने वाली फ्लाइट को लाल झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली फ्लाइट पर गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, सदर विधायक संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी समेत 70 लोग गोवा के लिए रवाना हुए।

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन ने अफसरों के कसे पेंच, सफाई, जलापूर्ति और पथ प्रकाश पर जोर, सभासदों ने उठाया सफाईकर्मियों का मुद्दा

 

 

 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि हिंडन से अन्य शहरों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। हिंडन से 180 सीटर हवाई जहाज जाएंगे। यहां से गोवा और कोलकाता के लिए विमान सेवा आज से शुरू हुई। रविवार से बेंगलुरु के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी। 22 मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू और चेन्नई के लिए भी विमान सेवा शुरू होंगी। 22 मार्च से ही बेंगलुरु के लिए दिन में दो फ्लाइट शुरू होंगी।

मुज़फ्फरनगर में सभासदों का प्रयास रंग लाया, पालिका प्रशासन ने किया बंदर पकडऩे का अभियान शुरू

 

 

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से शहर ही नहीं बल्कि पश्चिम यूपी के जिलों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इससे पहले यात्रियों को इन शहरों के लिए उड़ानें पकड़ने के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब से, लोग हिंडन एयरबेस से सीधे इन तीनों शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे। फ्लाइटों की टिकटों की कीमत भी इस तरह रखी गई है कि आम आदमी भी आराम से हवाई यात्रा कर सके। प्रारंभ में, ये सेवाएं एअर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा प्रदान की जाएंगी, और संभावना है कि अन्य एयरलाइंस भी आगे चलकर हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करेंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय