शामली। जनपद शामली में एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्चों के साथ धक्का-मुक्की करने, लाखों की नकदी और जेवरात लूटने तथा घर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और न्याय न मिलने पर परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी।
मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही सडक हादसे में नावला के किसान की दर्दनाक मौत, चचेरा भाई घायल
मामला थाना भवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर का है। बुधवार को कस्बे की रहने वाली साजिदा अपने पति अब्दुल कारीब के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र सौंपा। साजिदा ने बताया कि उसके पति ने अपने बड़े भाई से एक मकान खरीदा था, जिसकी पूरी कीमत चुका दी गई थी। इसके बावजूद उसका जेठ तोहिद, फरमूद, तहमूर और जेठानी मकान पर कब्जा करने की मंशा रखते हैं।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को उसके पति को सीओ थाना भवन ने अपने कार्यालय बुलाया था। इस दौरान आरोप है कि उसके जेठ और परिवार के अन्य सदस्य घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने अलमारी से करीब ढाई लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी उठा ली। इतना ही नहीं, घर में तोड़फोड़ कर कीमती सामान भी नष्ट कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
पीड़िता ने बताया कि इस मकान को लेकर कैराना न्यायालय में वाद विचाराधीन है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी जबरदस्ती मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई और चेतावनी दी कि अगर दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने को मजबूर होगी।
पीड़ितों ने बताया कि उसका जेठ अपराधी किस्म का व्यक्ति है। इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। जिसके चलते महिला व उसके परिवार के लोगों में भय बना हुआ है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग की है और न्यान मिलने पर परिवार संघ आत्महत्या किए जाने की चेतावनी दीं है। जिलाधिकारी द्वारा महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।