बेंगलुरु – अभिनेत्री एवं कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रामचंद्र राव की सौतेली पुत्री रान्या राव को कथित तौर पर 14 किलोग्राम सोने की छड़ों की तस्करी के आरोप में मंगलवार देर रात यहां केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया।
नोएडा के होटल कारोबारी को जहरखुरानी ने बेहोश कर नकदी और आभूषण लूटे, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीमा शुल्क अधिकारियों ने खाड़ी क्षेत्र से यहां पहुंची रान्या को रोका। गहन जांच के दौरान उसके सामान में 14 किलोग्राम सोने की छड़ें पायी गयी जिसे उसमें छिपाकर रखा गया था।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने जांच का जिम्मा संभाल लिया है, जो रान्या और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर संचालित बड़े तस्करी सिंडिकेट के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहा है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या सुरक्षा जांच को दरकिनार करने के लिए नौकरशाही विशेषाधिकारों का फायदा उठाया गया था।
लखनऊ की अदालत में पेश नहीं हुए राहुल गांधी, जज ने लगाया दो सौ रुपये का जुर्माना
इस बीच डीजीपी श्री राव ने एक संक्षिप्त बयान में मामले से खुद को अलग करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, “इस घटना में मेरी कोई संलिप्तता नहीं है। अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने दें।”
इस बीच प्रवर्तन एजेंसियां कथित तस्करी अभियान की सीमा का पता लगाने के लिए उसके पिछले यात्रा रिकॉर्ड और वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही हैं। मामले में आगे गिरफ़्तारियां किये जाने से इनकार नहीं किया गया है।