मुजफ्फरनगर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनराइज क्लब द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर की सम्मानित महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डांस क्विज गेम प्रतियोगिता सभी का आनंद लिया इस प्रोग्राम की शुरुआत श्रीमती दीपा सोनी क्लब की पूर्व अध्यक्ष के द्वारा स्वागत संबोधन के साथ हुई।
श्रीमती सोनी नें सभी आने वालों का स्वागत किया और आगामी होली की शुभकामनाए दीं। स्वागत कार्यक्रम क़े बाद नृत्य के प्रोग्राम में नमिता वर्मा, स्तुति बंसल, सरिता वर्मा,बबली अहलावत, प्रियंका चौधरी, उमा, राकेश, रूही, कविता, शिवानी अरोड़ा किरण वर्मा, स्तुति बंसल, दीपा वर्माए आदि ने अपनी अपनी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। क्विज का सभी प्रतिभागी महिलाओ नें खूब आंनद लिया।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओ नें निर्धन छात्रों के लिए आगामी सत्र मे किताबें देने का भी संकल्प लिया। होली मिलन समारोह मे सभी नें होली के गीत गाये। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष राना परवीन द्वारा सबका धन्यवाद दिया गया तथा सभी को पुरस्कार वितरित किए गए।