Sunday, May 11, 2025

बैंकों में भर्ती और सुविधाओं की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक, सर्किल ऑफिस, शकुंतलम, मुजफ्फरनगर में विशाल प्रदर्शन किया।
सभा को संबोधित करते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, मुजफ्फरनगर के मंत्री कामरेड आर.पी. शर्मा, कामरेड गौरव किशोर (एआईबीओसी), कामरेड अशोक शर्मा (ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन), कामरेड अनुज गुप्ता, सचिन चौधरी (स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन) आदि ने बैंकों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को रखा।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक में फैसला- जुमे की नमाज दोपहर ढाई बजे पढ़ने को तैयार है मुस्लिम !

 

प्रमुख मांगों में बैंकों में पर्याप्त भर्ती की जाए,5 दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू की जाए, सभी प्रकार की आउटसोर्सिंग बंद की जाए, बैंकों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, बैंक बोर्ड में कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाए, ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख रुपए तक बढ़ाई जाए, PLI को DFS से हटाया जाए और पेंशन अपडेशन किया जाए।

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

 

24 और 25 मार्च को हड़ताल का ऐलान
यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 24 और 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगी।
सभा में राजीव जैन, तेजरंजन गुप्ता, रविंद्र सिंह, मुकेश भार्गव, डीके सिंघल, बीके सूर्यवंशी, लक्ष्मण सिंह, यशवीर सिंह, फतेह सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रमांत कुमार सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय