पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सहयोगी से मजाकिया लहजे में कहते नजर आ रहे हैं, “ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा।”
मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार
वीडियो में तेज प्रताप यादव एक निजी कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की। हालांकि, तेज प्रताप ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
इस बयान पर विरोधियों ने तेज प्रताप को निशाने पर ले लिया है। विपक्षी दलों ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक करार दिया है। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह महज मजाक था और इसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।