गाजियाबाद। इंदिरापुरम के कनावनी निवासी नर्सिंग की छात्रा मनीषा (19) अपने कमरे में फंदे से लटका मिलीं। परिजन फंदे से उतारकर छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शुरुआत में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर पोस्टमार्टम कराया।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मूलरूप से अंबेडकरनगर जिले के बसखारी स्थित समरा नसीरपुर की रहने वाली मनीषा पाल कनावनी में माता-पिता, बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ रह रही थीं। मनीषा नोएडा स्थित एक निजी कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा थीं। पिता रामलखन अपने ही मकान में किराना की दुकान चलाते हैं।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
सुबह करीब 8 बजे परिजनों ने मनीषा को कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटका देखा। इसके बाद वह उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप किसी पर नहीं लगाया है। कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसी बात सामने नहीं आई हैं, जिससे आत्महत्या का कारण पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।