मुज़फ्फरनगर। गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे कार सवार युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के न 58 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें गाजियाबाद निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को पिलाई जहरीली कॉफी, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
रतनपुरी थाना क्षेत्र में हाईवे पर हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद खुलवाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार प्रात: साढ़े चार बजे मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही एक कार हाईवे स्थित गांव रायपुर नंगली के सामने अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर रुके वाहन चालकों ने घायलों को कार से निकालने के साथ ही रतनपुरी पुलिस को हादसे की सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों शेखर पुत्र बबलूपाल, कुणाल पुत्र मनोज पाल निवासी बिहारीपुरा गाजियाबाद, सचिन पुत्र घनश्याम निवासी सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद, सोनू पुत्र शीशपाल, मोहित पुत्र रोहताश निवासी विजयनगर गाजियाबाद, धर्मेंद्र पुत्र दिनेश सिद्धार्थ विहार गाजियाबाद धर्मेंद्र पुत्र रमेश, मोहित पुत्र रोहताश सिंह को एंबुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मोहित और कुणाल को मृत घोषित करके घायलों को
प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रैफर कर दिया। पुलिस के सूचना देने पर मृतकों और घायलों के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताया गया कि कार सवार गाजियाबाद से हरिद्वार जा रहे थे जो कि रस्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।