Friday, April 11, 2025

नोएडा में क्षय रोग मुक्त 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के पूरे होने तथा विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन कर 13 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित एवं 10 क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली भेंट की गई।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

 

 

विश्व क्षय रोग दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का डीएम मनीष कुमार वर्मा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने डीएम को अवगत कराया गया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में 13 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। जिनमें ग्राम पंचायत छायसा, ऊंचा अमीरपुर, जैतवारपुर, नगला नैनसुख, बांजरपुर, राजपुर कलान, शाहपुर खुर्द, चचूड़ा, चुहरपुर बांगड़, दलेलपुर, लोदाना, मरहरा एवं नेवला गोपालगढ़ को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में बाढ़ रोकने के लिए सोलानी नदी के किनारे बनेगा बांध, बाढ से मिलेगा छुटकारा

 

इस मौके पर डीएम ने कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। नियमित दवाई एवं पोषण से इसका इलाज संभव है। टीबी लक्षण दिखने पर मरीज को सही इलाज सही समय पर कराने के लिए अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करानी होती है एवं नियमित दवाइयों और पोषण का ध्यान रखना होता है। क्षय रोग के मरीजों को चिन्हित करना एवं उन्हें नियमित दवाई उपलब्ध कराना एवं पोषण के संबंध में जागरूक करने में आप सभी ग्राम प्रधानों का सराहनीय योगदान है। मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल ने कहा कि टीबी मरीज को अपनी दवा समय से, नियमित एवं पूर्ण समय तक खानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी की सभी जांच व इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल निःशुल्क है।

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट रहा अव्वल

 

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

 

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने 13 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को गांधी जी की प्रतिमा, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने रहम फाऊंडेशन गाजियाबाद, रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉक्टर फॉर यू एनजीओ को ज्यादा संख्या में क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गोद लेने, पोषण पोटली प्रदान करने पर व 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र दिया।

मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त

 

 

 

वहीं मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा गोद लिए क्षय रोग से ग्रसित 10 मरीजों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव, रहम फाऊंडेशन गाजियाबाद डॉ धीरज भार्गव, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डॉक्टर संजय त्रिपाठी, डॉक्टर्स फॉर यू एनजीओ प्रेसिडेंट डॉ रजत सहित अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय