शामली। नगर पालिका परिषद शामली के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने रविवार को नगर पालिका पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान नगर पालिका कर्मियों, पूर्व सभासद व ठेकेदारों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको स्थानांतरण गौरखपुर कर दिया गया है। सुरेन्द्र कुमार पिछले करीब साढे चार वर्षो से ईओ शामली के पद पर तैनात थे। शिकायतों और विवादों के बाद शासन स्तर पर उनको स्थानांतरण किया गया। उनके स्थान पर नगर पालिका परिषद जसवंतनगर जिला इटावा से ट्रांसफर होकर रामेन्द्र सिंह शामली पहुंचे है।
जिन्होने रविवार को नगर पालिका पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व सभासद रोबिन गर्ग सहित नगर पालिका कर्मियों व ठेकेदारों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।