Wednesday, April 16, 2025

वाराणसी में 19 साल की लड़की से गैंगरेप मामले में बड़ा एक्शन, डीसीपी वरुणा को हटाया गया

वाराणसी। वाराणसी में 19 साल की लड़की से गैंगरेप के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। थाना अंतर्गत डीसीपी वरुणा ज़ोन, चंद्रकांत मीणा को हटाकर डीजीपी ऑफिस लखनऊ अटैच कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त रुख को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

सोशल मीडिया पर की थी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर गिरफ्तार

यह मामला अप्रैल के पहले सप्ताह का है, जब यहां एक युवती के साथ 23 लोगों ने गैंगरेप किया था। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया था और घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया था। वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाने में युवती के साथ गैंगरेप के मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

कई बुरे कामों में शामिल हैं राकेश टिकैत, किसान आंदोलन की आड़ में कर रहे प्रॉपर्टी डीलिंग: हरिनाम वर्मा

11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से इस मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद देर रात डीसीपी वरुणा ज़ोन, चंद्रकांत मीणा को उनके पद से हटा कर डीजीपी ऑफिस अटैच कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

अब तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी बेटी को न्याय नहीं मिला, तो शासन-प्रशासन से भरोसा उठ जाएगा। फिलहाल पीड़िता का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन पर भाजपा नेता समिक बनर्जी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

इस मामले के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी वरुणा के हटाए जाने को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रुख के बाद ही इस मामले में यह बड़ा एक्शन लिया गया है। आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय