मेरठ। मेरठ गढ रोड स्थित सोहराब गेट रोडवेज बस अड्डा से तेजगढ़ी तक भारी वाहनों के लिए यातायात बंद किया गया है। पुलिया निर्माण के चलते दो माह के लिए यातायात प्रतिबंध रहेगा।
इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गढ़ रोड पर नाले की दो पुलियाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रूट डायवर्जन किया गया है। गढ़ रोड पर तेजगढ़ी के पास नाले की पुरानी पुलिया को भी जेसीबी से तोड़कर सड़क खोदी गई है। गढ़ रोड बंद होने से यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के यातायात डायवर्ट कर दिया है। तेजगढ़ी से लेकर हापुड़ बस अड्डे
तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। रोडवेज बसों को सोहराब गेट डिपो पर आने-जाने की इजाजत रहेगी। निगम के मुख्य अभियंता निर्माण विभाग प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ रोड पर आबू नाले की दोनों पुलिया काफी पुरानी हैं। अब यहां निर्माण होगा।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
-सोहराब गेट अड्डे से गढ़ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें गांधी आश्रम से जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी रोड होकर जाएंगी।
-गढ़ की ओर से आने वाली रोडवेज बसें तेजगढ़ी चौराहे से शास्त्रीनगर के एल-ब्लॉक से हापुड़ अड्डे से होकर सोहराब गेट अड्डे पर आएंगी -हापुड़, बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सीधे हापुड़ रोड और हापुड़ अड्डे से होकर सोहराब गेट बस अड्डे पर आएंगी।