नोएडा। नोएडा शहर में सेफ सिटी के नाम पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस से बेखौफ चोरों ने अब तीसरी आंख की सुरक्षा में ही सेंध लगा दी है। इस वजह से शहर की निगरानी में परेशानी हो रही है।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
थाना सेक्टर-20 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शहर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम से अज्ञात बदमाशों ने यूपीएस, बैट्री, मीडिया कन्वर्टर और अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिया। इस वजह से शहर की निगरानी में परेशानी हो रही है।
मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सुभाष चंद्र पुत्र मुरारी लाल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एफकोंन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फील्ड सुपरवाइजर के रूप में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार यह कंपनी नोएडा शहर में लगे आइएसटीएमएस सिस्टम का संचालन करने का कार्य करती है। पीड़ित के अनुसार कंपनी का साइड स्टेडियम चौराहे पर स्थित है। वहां पर पार्क में वीएमपी लगी हुई है।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
पीड़ित के अनुसार 16 अप्रैल की रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने वहां लगे यूपीएस, बैटरी, नेटवर्क स्विच, मीडिया कन्वर्टर सहित लाखों रुपए कीमत का उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद शहर के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि सेफ सिटी के नाम पर लगाए गए कैमरे ही जब असुरक्षित है तो आम जनता का क्या होगा।